ये दिल्ली काश तू इंसान होती..
ये दिल्ली काश तू इंसान होती
तुझमे भी बाईं तरफ दिल होता
मुम्बई, हैदराबाद, बैंगलोर से
या फिर श्रीनगर, इस्लामाबाद या लाहोर से
तुझे भी प्यार हो जाता
ये दिल्ली काश तू इंसान होती
तुझमे भी बाईं तरफ दिल होता
ये दिल्ली काश तू इंसान होती
किसी बच्चे की तू मा होती
फिर ‘इंच इंच’ के लिये तू युह ना लढती
खुद का बच्चा भुका रखकर तू
तू दुसरों के बच्चे युह ना मार देती
ये दिल्ली काश तू इंसान होती
तुझमे भी बाईं तरफ दिल होता
ये दिल्ली काश तू इंसान होती
दुनिया देखने के लिये दो आखे होती
जिन्हो ने आपने खोए है किसी दंगे मे
उन्हके आसू देख पाती
सिर्फ मुआविज़ा देकर पराया ना करती
ये दिल्ली काश तू इंसान होती
तुझमे भी बाईं तरफ दिल होता
ये दिल्ली काश तू इंसान होती
हर चुनाव मे
हात की किसी उंगली पर
काली स्याही लगवाने का दर्द समझ पाती
तू मेरी भी तकलीफ समझ पाती
ये दिल्ली काश तू इंसान होती
तुझमे भी बाईं तरफ दिल होता
Incomplete...
तुझमे भी बाईं तरफ दिल होता
मुम्बई, हैदराबाद, बैंगलोर से
या फिर श्रीनगर, इस्लामाबाद या लाहोर से
तुझे भी प्यार हो जाता
ये दिल्ली काश तू इंसान होती
तुझमे भी बाईं तरफ दिल होता
ये दिल्ली काश तू इंसान होती
किसी बच्चे की तू मा होती
फिर ‘इंच इंच’ के लिये तू युह ना लढती
खुद का बच्चा भुका रखकर तू
तू दुसरों के बच्चे युह ना मार देती
ये दिल्ली काश तू इंसान होती
तुझमे भी बाईं तरफ दिल होता
ये दिल्ली काश तू इंसान होती
दुनिया देखने के लिये दो आखे होती
जिन्हो ने आपने खोए है किसी दंगे मे
उन्हके आसू देख पाती
सिर्फ मुआविज़ा देकर पराया ना करती
ये दिल्ली काश तू इंसान होती
तुझमे भी बाईं तरफ दिल होता
ये दिल्ली काश तू इंसान होती
हर चुनाव मे
हात की किसी उंगली पर
काली स्याही लगवाने का दर्द समझ पाती
तू मेरी भी तकलीफ समझ पाती
ये दिल्ली काश तू इंसान होती
तुझमे भी बाईं तरफ दिल होता
Incomplete...
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा