पानी

पानी,
हा मेरे प्यारे दोस्तो वही पानी
जिसे तेलुगू में नीरु, कन्नड में नीर, संस्कृत में वारी, उर्दू में आब
तमिल में तनीं और हिंदी में पानी कहते
जिसमे लाल मिलाये तो खून बनता है
नमकीन मिलाये तो आसू बनता है
जो आसमान में बनता है
पहाडोसे गुजरते नदीओ से बेहता है
जो आपके जिस्म में समाता है
हा वही पानी जो आपकी मेरी मेहबुबा के
बालो में छुप जाता हैं
रोम रोम में खो जाता हैं
वही पानी
जिससे आग बुजाने पर
भाप बनती है
प्यास बुजाने पर धडकने
बन जाती है
ओ पानी आजकल बोतलो में आता हैं
कुछ अलगसा है ये पांनी
RO, VO, XO, JIO से purify हुआ
आपके आसुओ से भी सस्ता
अब्र के बुंदोसे भी स्वच पानी
इस पानी का इक हिस्सा
देगा आपके बच्चो को शिक्षा
तो आओ खरीदो ये पानी
high definition वाला पानी...
आपके आसुओ से भी सस्ता
अब्र के बुंदोसे भी स्वच पानी



टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

महाराष्ट्रदिन

Atheist having spiritual experience

क्रांती