गरीबी

अब गरीबी इनका भी मनोरंजन करेगी
भुके नंगे बच्चे भी नाचेंगे
आसुभी मिठे होंगे
गुमशुदा खामोशीभी
चिल्लायेगी गाणे झुठे

चलो गरीबी का
मार्केटिंग करे
नये गरीब बनाये
पुराने गरीब खरिदे

चलो गरीबी को
ग्लोबलायज् करे
झोपडपट्टी को
टुरिस्ट पोईंट बनाये
गोरे लोगों के लिये

गरीबी का अ‍ॅप बनाये
गरीबी को मोडर्न करे
गरीबी को अड्व्हॉस करे

गरीबी और गरीब दोनो बढाये
उच्छाटन ना करे
नही तो फिर अमीरों के लिये
गुलाम कौन बने?

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

Atheist having spiritual experience

महाराष्ट्रदिन

चूक