तुम कहा हो?

कब्र में मै जीर्ण तुम कहा हो?
जख्म में है खुन तुम कहा हो?

दश्त मे खोया प्यार खोयी जिंदगी
दिल में सास सुन्न तुम कहा हो?

तन्हाई का किनारा मै कश्ती टूटी
किनारा मौत का जश्न तुम कहा हो?



आसमान को छुता गम का पहाड
आसमान निला खुद हैरान तुम कहा हो?

रोशनी का खंजर अंधेरे का वार
बेबस रात बुजदील दिन तुम कहा हो?

सफेद तुम्हारी ओढणी मेरा गुलाबी कफ़न
बिस्मिल 'विवेक' का मौन तुम कहा हो?





टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

महाराष्ट्रदिन

Atheist having spiritual experience

क्रांती