रंगमंच
हा ये रंगमंच ही है
लेकीन कोई कटपुतली नही है यहा
सब इंसान ही है
किसी ना किसी का किरदार निभानेवाले
किसी के लिबाजपर रंग है हजार
तो किसी का पहनावा फिका हो गया
किसी के हिस्से मे बोल है गुलाबी
तो किसी के हिस्से मे है सिर्फ खामोशी
फिर भी हर एक जी रहा है अपनी भूमिका
ये किसी समाज का कोई मैदान-ए-कारजार या रणभूमी नही है
जहा होता है भेदभाव
ये रंगमंच है
यहा मिलता है हर एक अदाकार को सन्मान
अब समय आ गया
आखरी घंटी बजने लगी है
ये लाल पडदा गिर जायेगा
लिबास उतर जायेंगे
मुखौटे निकल जायेंगे
एक कहाणी खत्म होगी
और शुरू होगा नया सफर नये रंगमंच की ओर
लेकीन, लेकीन कहाणी खत्म होती है
मिटती नही
मुखौटे निकाले जाते है
निशान बुझते नही
रंगमंच से जुडे धागे कभी टुटते नही
क्योकी बाबु मोशाय,
आनंद कभी मरते नही
लेकीन कोई कटपुतली नही है यहा
सब इंसान ही है
किसी ना किसी का किरदार निभानेवाले
किसी के लिबाजपर रंग है हजार
तो किसी का पहनावा फिका हो गया
किसी के हिस्से मे बोल है गुलाबी
तो किसी के हिस्से मे है सिर्फ खामोशी
फिर भी हर एक जी रहा है अपनी भूमिका
ये किसी समाज का कोई मैदान-ए-कारजार या रणभूमी नही है
जहा होता है भेदभाव
ये रंगमंच है
यहा मिलता है हर एक अदाकार को सन्मान
अब समय आ गया
आखरी घंटी बजने लगी है
ये लाल पडदा गिर जायेगा
लिबास उतर जायेंगे
मुखौटे निकल जायेंगे
एक कहाणी खत्म होगी
और शुरू होगा नया सफर नये रंगमंच की ओर
लेकीन, लेकीन कहाणी खत्म होती है
मिटती नही
मुखौटे निकाले जाते है
निशान बुझते नही
रंगमंच से जुडे धागे कभी टुटते नही
क्योकी बाबु मोशाय,
आनंद कभी मरते नही
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा