तुम्हारी यादे

तुम्हारी यादे आसमान मे
काले बादल लेकर आती है
और तुम्हारी राह देखते देखते
जो तारे फुल बनकर मुर्जा गये है
उन्ह मे जान डालती है

तुम्हारी यादे सीने मे
सासोंसी बहती है
और इस निरस जिस्म को
बेबस दिल को,
रुह का एहसास दिलाती है

तुम्हारी यादे लब्जसी मतलबी है
दोनो को बांधकर रखता हु
चार दिवारो मे
और ये दिवार ऐसी है की
आपनेआप टुट जाती है

तुम्हारी यादे आती है
आईने पर तुम्हारी तस्विर
रखकर चली जाती है
और मेरी आखे बस
मेरा चेहरा ढुंढती रहती है

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

महाराष्ट्रदिन

Atheist having spiritual experience

क्रांती