मरुस्थल के वंशी है

मरुस्थल के वंशी है
हम खेतों में बसते है...

धृतराष्ट्र का अंश है जिन में
सरकारे बनाते है
गांधारी की पट्टी लिए
विपक्षी दूसरी ओर खड़े है
द्रौपदी बने हम सदियों नंगे है
हम खेतों में बसते हैं

मरुस्थल के वंशी है
हम खेतों में बसते है...

काँटों से दोस्ती है हमारी
बारिश हमारी माता है
धूप की गोद मे खेलते है
हम खेतों में बसते हैं

मरुस्थल के वंशी है
हम खेतों में बसते है...

विज्ञान की प्रगती देखो
चाँद पर पानी ढूंढा
हमारे नसीब में
बस रेत मिट्टी और पत्थर मिला
हम सदियों से प्यासे है
चलो चाँद पर खेती करते है
हम खेतों में बसते हैं

मरुस्थल के वंशी है
हम खेतों में बसते है...

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

महाराष्ट्रदिन

Atheist having spiritual experience

क्रांती