हमारी समझदारी

हमारी गुस्ताख़ी थी
उस नजर को इक़रार समझ बैठे
हमारी समझदारी थी
उन्हें समझदार समझ बैठे



हमारी आशिक़ी थी
ओ हमें बेकार समझ बैठे
हमारी खामोशी थी
ओ इश्क़ को झूठ समझ बैठे

हमारी जिंदगी थी
ओ मज़ाक समझ बैठे
इस मज़ाक को हम
जिंदगी समझ बैठे

उनकी समझदारी
समझदारी थी
हमारी समझदारी को हम
समझदारी समझ बैठे

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

महाराष्ट्रदिन

Atheist having spiritual experience

क्रांती