आवाज शांत कर दी गयी।।
और एक
आवाज शांत हो गयीगोलीयो कर के शोर मे
और एक
आवाज शांत हो गयी
इस शांती मे
जलती मोमबत्तीया
डराने लगती है
हर एक को है
पहचान अपनी अपनी
मोमबत्तियां अब
उजाला बाटने लगी
बाटते बटाते
एक दिन अंधेरा हो जाएगा
और
हम इसी बेबसी के साथ
करते रहेंगे सिर्फ इन्तेजार
अगली सुबह का
कल तुम्हारी मेरी
या ऐसेही किसी दूसरे की आवाज
शांत की जाएगी
धीरे धीरे सब आवाजे
शांत की जाएंगी
और बचेगी सिर्फ जुबान
बिना लब्जों की
हम ऐसे 'शांतिप्रिय' समाज में
परिवर्तित हो जायेंगे
जहा दर्द बयां करना भी
होगा एक गुन्हा
ऐसे ही किसी
शांतिप्रिय समाज के और
एक कदम चलने के लिए
आज और एक आवाज शांत हो गयी...
आज और एक आवाज शांत कर दी गयी।।
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा