कोशिश
आदमी एक अपनासा ढुंढने की कोशिश है
खुशबू भिगी मिट्टी की सुंगने की कोशिश है
आतिश-जनों का प्रयास था मुझे भी जलाने का
अब खोयी हुयी थंडी हवा को खोजने की कोशिश है
ये कोनसी घडी है जहा प्यार मे भी है बेबसी
‘किसी’ तस्विर को आवाज लगाने की कोशिश है
कैसे रुठेगा ये दिल किसी से इस वक्त?
इस दिल की मरम्मत करने की कोशिश है
कोई तो भुल गया है यहा शहद प्यारभरा
भुले हुये उसको को तलाशने की कोशिश है
धिरे धिरे यहा मर रहा था अंदर का ‘विवेक’
अभी सतरंगी हर्फ की तरहा जीने की कोशिश है
खुशबू भिगी मिट्टी की सुंगने की कोशिश है
आतिश-जनों का प्रयास था मुझे भी जलाने का
अब खोयी हुयी थंडी हवा को खोजने की कोशिश है
ये कोनसी घडी है जहा प्यार मे भी है बेबसी
‘किसी’ तस्विर को आवाज लगाने की कोशिश है
कैसे रुठेगा ये दिल किसी से इस वक्त?
इस दिल की मरम्मत करने की कोशिश है
कोई तो भुल गया है यहा शहद प्यारभरा
भुले हुये उसको को तलाशने की कोशिश है
धिरे धिरे यहा मर रहा था अंदर का ‘विवेक’
अभी सतरंगी हर्फ की तरहा जीने की कोशिश है
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा