याद रखना

याद रखना जलता आतप यहा का भी...

यहा भी रुके थे हम सब कभी
पानी रुका था कुछ पल
पर उसकी बुंदे मुसलसल गुजर रही है अभी
याद रखना जलता आतप यहा का भी

अंधेरे से आये थे कुछ अंधे,
कुछ रोशन चेहरे भी थे
चमक गये कभी तो मयुस हो गये कभी
याद रखना जलता आतप यहा का भी

किताब के कुछ पन्ने भर गये
एक पन्ना ये भी था
और भी बचे है पन्ने काफी
याद रखना जलता आतप यहा का भी

कुछ है तोही कुछ नही है
रह गया है कुछ, कुछ हो गया
कुछ छुट गया कुछ आना है बाकी
याद रखना जलता आतप यहा का भी

बहोत सारी चिजे है इस डिब्बे में
शायद मीठी होग़ी शायद कडवी
चख लेना तुम भी कभी
याद रखना जलता आतप यहा का भी...
याद रखना जलता आतप यहा का भी

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

महाराष्ट्रदिन

Atheist having spiritual experience

क्रांती