पोस्ट्स

नोव्हेंबर, २०१६ पासूनच्या पोेस्ट दाखवत आहे

एक क्लास

नींद नही आती आज कल आखो मे जो धुआ था आज बर्फिली धुप बन गया इतना प्यारा नगमा है की ये पलके भी मिटती नही आज कल ऐसा लगता है जजिरा मिल गया जहा जुगनु की रंगीन ‘रोशनी’ से ‘सृष्टी’ झुम जाती हो जहा हरियाली इतनी सजी हो की लगे ‘पूजा’-पाठ कर रही है दिगंत पर जहा ‘शुभांगी’सी हसीन शजर अपनी खुशबू को ‘मल्लिका’ के गंधसी गुजरते पलों मे मिला ती हो जहा चांद का जमाल भी ऐसा उतरता हो जमिन पर जैसे ‘अरुषी’ आती है सुरज से जहा ‘निशी’ के साथ बेखौफ हो रंजनीगंधा जो जिवित है ‘आयुशी’ की तरहा, बेहती है कस्तुरीसी जहा हो ओस की ‘मिहिका’, झरने की जीवीका जहा हो आशियाना ‘अनिकेत’ की शाश्वती से भरा जहा दवाग्नी भी ‘प्रार्थना’ करता हो मेघाओं के राजा ‘मेघन’ से जिसकी ‘आस्था’ ‘राघव’ के जिवनसी पवित्र है जहा सबको हो स्मरण खुद के ऐहसास का जिसे ‘सिमरन’ कहते है जहा हो ‘अभिरुची’ शांती की, ईच्छा ‘मनिष’ की, सुंदरता ‘प्रियांका’ की जहा हो ‘मेहेक’ खेतों मे खिले पिले सोने की, शहदसी मधुरता हो ‘मधुनिका’ की जहा हो तेज ‘आदित्य’ का, मन ‘मानसी’ का, सुर ‘सानिका’ का जहा हो 'कबीर'सा कोई संत जिसका ना हो कोई ईमान, जिसक

पानी

पानी, हा मेरे प्यारे दोस्तो वही पानी जिसे तेलुगू में नीरु, कन्नड में नीर, संस्कृत में वारी, उर्दू में आब तमिल में तनीं और हिंदी में पानी कहते जिसमे लाल मिलाये तो खून बनता है नमकीन मिलाये तो आसू बनता है जो आसमान में बनता है पहाडोसे गुजरते नदीओ से बेहता है जो आपके जिस्म में समाता है हा वही पानी जो आपकी मेरी मेहबुबा के बालो में छुप जाता हैं रोम रोम में खो जाता हैं वही पानी जिससे आग बुजाने पर भाप बनती है प्यास बुजाने पर धडकने बन जाती है ओ पानी आजकल बोतलो में आता हैं कुछ अलगसा है ये पांनी RO, VO, XO, JIO से purify हुआ आपके आसुओ से भी सस्ता अब्र के बुंदोसे भी स्वच पानी इस पानी का इक हिस्सा देगा आपके बच्चो को शिक्षा तो आओ खरीदो ये पानी high definition वाला पानी... आपके आसुओ से भी सस्ता अब्र के बुंदोसे भी स्वच पानी