It's not good bye.. It's see you later..

तुम सब एक अनमोल कहानी
साथ लेकर जा रहे हो
जिसमे है आमोद, आनंद
उत्कर्ष और पुल्किता
जिसमे है शाम सी अरुनिमा
जो साथ रहेगी उम्रभर
जैसे साथ रहता है आयुष
तुम सब एक अनमोल कहानी
साथ लेकर जा रहे हो

एक कहानी
अफ्ताब सी ओजस्वी
नम्रता सी नम्र
मृणालसी शांत
भवानी, रेवा,
भाव्या और आर्या सी रौद्र
हिमाद्री सी शीतल
सुशांत सी विचारशील
अर्चाना सी एकाग्र
सोने से भी उज्वल रेश्मा शी रेशमी
तुम सब एक ऐसी कहानी
साथ लेकर जा रहे हो



एक ऐसी कहानी
जिसमे मीरा का प्यार हो
हरी का विश्वरूप हो
ऋत्विक सा ध्यान हो
सिम्रन का चिंतन हो
लक्ष्मी का प्रतिक हो
श्रीपर्ना की उज्वलता हो
श्रेया का दिप हो
अंजली सा आदर हो
दिव्या की दिव्यता हो...
जो जस्मिन की खुशबू से
पारुल की खुबसुरती से
सुरभी की महक से
मीनाक्षी की सुंदरता से
तन्वी की मासुमियत से
सोफिया की नजाकत से
एकरूप हो गयी हो
एक ऐसी कहानी तुम सब लेकर जा रहे हो



इस कहानी की कोई एक भाषा नही है
इसमे समाये है हजारो लब्ज
तपाब्रता, देबारती से लेकर
प्रिस्कीला, श्रीकुट्टी तक
हर लब्ज इस मे बसा है...
हजारो भाव है फिर भी
एक साथ रहने की मानसा है...
ये लब्ज कितने भी पुराने हो
नुतन नयापन युही जिंदा रहेगा
ठीक उस सुबह की तरहा..
एक ऐसी कहानी लेकर तुम जा रहे हो



जो देविका से पावन हो
मोहना सी मुग्धता हो..
जिसमे पंकुश का अंश हो
प्राची का तेज हो
प्रज्ञा का गीत हो
रश्मि का उद्गम हो
जिसमे हो सच्चाई ऋजुता की
ऐसी एक कहानी, एक सोनम
तुम साथ लेकर जा रहे हो

ओस की बुंदों की साक्ष देनेवाली साक्षी
इस कहानी की भी साक्ष हमेशा देती रहेगी
रीतमा की चकम लेकर,
तानिया के संग
सनाया की तरहा
कागजों पर उतारी हुयी ये कहाणी
अनंत काल तक युही रोशन रहेगी
हर एक मौसम मे युही राज करती रहेगी
ऋतुजा की तरहा,
शिवांगी सी
थोडी मायुसी होगी थोडी खुशिया होगी
एक ऐसी कहाणी
जिसका हर एक संकेत शुभम है
एक ऐसी कहानी तुम साथ लेकर जा रहे हो





एक सुकन्या एक याशना
एक कहानी एक जिंदगानी
जो आखरी सास तक संग रहेगी
यादों का शुभोदीप ऐसी ही ज्वलंत रखेगी
बिल्कुल उस अफ्ताब की तरहा
जो धुंधला होता है लेकीन
कभी मिटता नही...
एक ऐसी कहानी तुम साथ लेकर जा रहे हो
जो बीते हुये हर एक पल का गौरव करती है ....
एक ऐसी कहानी तुम साथ लेकर जा रहे हो....

टिप्पण्या

टिप्पणी पोस्ट करा

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

हम इंसान बन गये..

Atheist having spiritual experience